प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण की सूची 19 जून को जारी होगी। पहले 16 जून को तबादला सूची जारी होनी थी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से 13 जून को संशोधित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करने की तिथि 16 जून कर दी गई थी। बीएसए के स्तर से 17 जून तक ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा जबकि एनआईसी लखनऊ से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानान्तरण की कार्यवाही करते हुए 19 जून को सूची जारी होगी और शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...