मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। शनिवार को अतिथि गृह सभागार में लोजपा(आर) के जमुई सांसद अरूण भारती ने प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 19 जुलाई को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मुंगेर के पोलो ग्राउंड में आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे। साथ ही एनडीए के नेता और कार्यकर्ता से मिलेंगे। प्रेस वार्ता के बाद सांसद नव संकल्प महासभा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिरेन्द्र मुन्ना, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...