मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों की 30 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्यव्यापी आह्वान पर 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 22 जुलाई को मॉनसून सत्र के दौरान गर्दनीबाग पटना में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में दिए प्रावधान के बावजूद नियोजित शिक्षक स्नातक ग्रेड एवं कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित हैं। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद शिक्षकों को राज्यकर्मी सहायक शिक्षक न बनाकर नए किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है। अबतक वेतन निर्धारण न...