चक्रधरपुर, फरवरी 8 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजिनियिरगिं विभाग के 19 जुनियर इंजिनियरों(पी डबल्यु वे) का प्रोमोशन हुआ है। जिनमें अनारक्षित-13 एससी-4 और 2 एसटी उम्मीदवार शामिल है। इन कर्मचारियों को 20 प्रतिशत एलडीसीई कोटा के तहत परीक्षा के माध्यम से पद्दोन्नति दी गई है। 22 दिसंबर 2024 को संपन्न हुए जेई(पी-डब्ल्यु वे) के विभागीय परीक्षा में ये सभी उम्मीद्वार सफल हुए है। इन कर्मचारियों को वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 लेवल-6 के 7 वेतन आयोग के तहत पद्दोन्नति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...