लखनऊ, मई 6 -- डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा-सारी तैयारियां पूरी डीजी सिविल डिफेंस बोले-कमियां मिलने पर सुधारी जाएंगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम को नागरिक सुरक्षा संगठन और पुलिस एक साथ मॉक ड्रिल करेंगे। इसमें कई अन्य सरकारी विभाग भी शामिल रहेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह मॉक ड्रिल पहले यूपी के 19 जिलों में ही होनी थी लेकिन डीजीपी प्रशांत कुमार ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। फिर कुछ चिन्हित स्थानों पर ब्लैक आउट भी होगा। इसके साथ ही सायरन भी बजेगा। युद्ध के समय हवाई हमलों के दौरान नागरिकों को बचाने के लिए ऐसे अभ्यास किए जाते है। ब्लैक आउट (सभी तरह की लाइट बंद) होने पर किस तरह से पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग काम करते हैं, इस...