गिरडीह, मई 21 -- गिरिडीह। आदिवासियों के 20 में से 19 धार्मिक स्थल जाहेर थान की घेराबंदी पेंच में फंस गई है। ये सभी जाहेर थान की घेराबंदी अब होना मुश्किल लग रहा है। जिला प्रशासन भी समुदाय विशेष की इस योजना को पूरा करा पाता है या नहीं देखना बाकी है, जबकि सरकार से सभी 20 जाहेर थान की घेराबंदी योजना की राशि दी जा चुकी है। यहां बता दें कि यह योजना वर्ष 2023-24 की है, जो जिले के डुमरी प्रखंड से जुड़ी है। उस वर्ष 20 जाहेर थान की घेराबंदी को सूचीबद्ध किया गया, जिसको सरकार से भी स्वीकृति मिल गई। लेकिन चौंकानेवाली बात यह है कि 20 में से मात्र 01 जाहेर थान को ही घेराबंदी करने के लिए कार्यादेश दिया गया। शेष 19 जाहेर थान की घेराबंदी योजना प्रतिवेदन के बाद एकाएक लटक गई या कहें पेंच में फंस गई। सभी 19 जाहेर थान में वन भूमि दर्ज है। भूमि जांच प्रतिवेदन न...