रामपुर, दिसम्बर 20 -- बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का डंका बज गया है। 19 जनवरी को बार अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर मतदान होगा। इसके बाद ही मतगणना और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर चुनाव के लिए शनिवार को बार एसोशिएशन की बैठक सभागार में हुई। जिसमें वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा वार्षिक लेखाजोखा पेश किया गया। उसके बाद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उनके मुताबिक सात जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आठ जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, साथ ही आपत्ति दाखिल की जा सकेगी। उसी दिन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। नौ जनवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 10.3...