बोकारो, जून 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो आंचलिक कार्यालय की ओर से बोकारो न्याय सदन में शुक्रवार को ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल व एनबीजी झारखंड के उप महाप्रबंधक दीपशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 19 चयनित शाखाओं के 90 ग्राहकों को 30 करोड़ के ऋण का स्वीकृति पत्र दी गयी। वर्तमान तिमाही में बैंक के मूल व्यवसाय पर ध्यान देते हुए उपस्थित शाखा प्रबंधकों से विस्तृत चर्चा की गयी। खुदरा ऋण, कृषि ऋण एवं एमएसएमई व्यवसाय पर विशेष रुप से बल दिया। प्राथमिक क्षेत्र की महत्ता व बैंक द्वारा वंचित तबकों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि व उससे संबंधित ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उप आंचलिक प्रबंधक निकुंज जैन ने पूरे अंचल के प्र...