झांसी, दिसम्बर 7 -- झांसी संवाददाता। महानगर के मानिक चौक स्थित जयश्री ज्वेलर्स शोरूम में करीब 19 घंटे तक जांच-पड़ताल कर जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) टीम वापस लौट गई। टीम अपने साथ लेखा-बही रजिस्टर समेत कई जरूरी दस्तावेज भी लेकर गई। प्रतिष्ठान में स्वर्ण आभूषण ब्रांड के भी विवरण दर्ज किए गए। इस ब्रांड के भी ब्यौरे खंगाले जा रहे हैं। टीम के जाने के बाद भी सराफा कारोबारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुए। शुक्रवार को मानिक चौक निवासी लखन अग्रवाल के जयश्री ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में सोने की तस्करी के संदेह में इंटेलिजेंस टीम ने सुबह छापा मारा था। जीएसटी अफसरों के मुताबिक, डीजीजीआई टीम ने 11 नवंबर को मुंबई से सोने के तस्करों को पकड़ा था। उनके पास से 11.88 किलो सोना (लगभग 15 करोड़ रुपये) और चांदी बरामद हुआ था। इन तस्करों से झांसी के सराफा कारोबारि...