गाजीपुर, अगस्त 4 -- गाजीपुर। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक ने बाढ़ से प्रभावित गांव शेरपुर, तुलसीपुर, रफीपुर, सोकनी बडहरियां, बडसरा बडहरिया, महबलपुर, गद्दोगाडा, सोलहनपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि तहसील सदर गाजीपुर के 31 ग्राम अभी तक प्रभावित हुए हैं। जिनमें 19 ग्रामों के सम्पर्क मार्ग में पानी आ जाने के कारण 52 नौकाओं का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। तहसील मुख्यालय में बाढ कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर- 0548- 2221334 है। सोलह बाढ़ चौकियां, पांच बाढ़ शरणालय क्रियाशील है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...