बहराइच, जून 30 -- बहराइच,संवाददाता। दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में 19 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले 11 व 12 जुलाई को इंटरमीडिएट के छूटे परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी। इसको लेकर संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को भी डीआईओएस कार्यालय की ओर से अवगत कराया गया है। जिले में दसवीं व बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 357 परीक्षार्थियों की ओर से इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इसमें दसवीं के 170 व बारहवीं के 187 परीक्षार्थी शामिल हैं। डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि 11 व 12 जुलाई को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा कराई ज...