अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर में दिव्यांगता की जांच करके 19 का प्रमाण पत्र जारी हुआ। इसके पूर्व दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 34 ने आवेदन किया था। डिप्टी सीएमओ और दिव्यांग प्रमाण पत्र के नोडल डा. संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी किया। वहीं 15 आवेदक को आंतरिक जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के साथ आगामी सोमवार को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...