बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शहीदी जागृति यात्रा को लेकर रविवार को सेक्टर 2 गुरूद्वारा में बैठक की गई। आयोजन की तैयारियों को लेकर कई हिस्सो से सिख संगत जुटे हुए थे। जानकारी देते हुए गुरमेल सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन शहीदी जागृति यात्रा 17 सितंबर को पटना साहिब से चलेगी। जो कई क्षेत्र होते हुए 19 सितंबर को बेाकारो पहुंचेगी। बोकारो में जागृति यात्रा का स्वागत करने के लिए सिख संगत जैनामोड़ में जुटेंगे। आईटीआई मोड़ से लेकर चास गुरूद्वारा चास तक कीर्तन में चास व बोकारो के संगत शामिल होंगे। स्वागत के बाद गुरूद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, यशवाल सिंह, राम सिंह, तरसेम सिंह, श्याम सिंह, सरबजीत सिंह, विक्रम सिंह, इकबाल सिंह, लखविंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...