गिरडीह, सितम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह गांव में फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक सह पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक में ग्रामीणों की समस्यायों को सुनने के बाद राजेश यादव ने कहा कि 19 सितंबर को ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के द्वारा जमीन बचाओ पद यात्रा का आयोजन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। राजेश यादव ने कहा कि गांडेय प्रखंड क्षेत्र में कई जगह जमीन की लूट चल रही है। पंडरी में तो भूदान की सरकारी जमीन प्रशासन और थाना के संज्ञान में रहने के बावजूद खुलेआम घेराबंदी कर ली गई और अब दासडीह का मामला सामने आया है। यहां स्थानीय दलित परिवारों सहित अन्य का भी आरोप है कि सरकारी गैरमजरूआ जमीन किसी भूमिहीन की बजाय किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से यह बताकर कर दी गई है कि इस मौजा में कोई एससी एसटी स...