बांका, सितम्बर 12 -- बांका ,निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी, बांका एवं पुलिस अधीक्षक, बांका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गई।परीक्षा 13 सितम्बर शनिवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बांका जिले में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे तथा बेंचों के बीच न्यूनतम तीन फीट की दूरी अनिवार्य रूप से रखी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना e-Admit Card डाउनलोड करना होगा, जो परीक्षा ...