मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद की ओर ली जानेवाली परीक्षा रविवार और सोमवार को होगी। पहले यह परीक्षा सात और आठ जून को होनी थी। इसमें बदलाव किया गया है। बकरीद की छुट्टी के कारण सात जून वाली परीक्षा अब आठ जून को और आठ जून वाली परीक्षा नौ जून को ली जाएगी। बीसीईसीई पीसीएमबी की परीक्षा रविवार को जिले में 19 केंद्रों पर होगी। एग्रीकल्चर की परीक्षा अब सोमवार को होगी। रविवार को 13,512 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। बीसीईसीई 2025 स्कोरकार्ड का उपयोग कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, नर्सिंग सहित विभिन्न स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी शेष सीटों को भरने के लिए स्कोरकार्ड का उपयोग किया जाता है...