रुद्रपुर, जुलाई 1 -- खटीमा। अमाऊं स्थित एक निजी होटल में मंगलवार को 19 कुमाऊं रेजिमेंट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में खटीमा के साथ ही टनकपुर, बनबसा के भी पूर्व सैनिक पहुंचे। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र भट्ट ने 19 कुमाऊं रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जांबाज सैनिकों की ओर से युद्धों में दिखाए गए अदम्य साहस और पराक्रम के बारे में बताया। पूर्व सैनिक कैलाश चंद की पुत्री मनीषा चंद ने स्थापना दिवस का केक काटा। इस दौरान कैप्टन नरेंद्र सिंह, कैप्टन धन बहादुर, कैप्टन त्रिलोक सिंह रुमाल, प्रकाश रावत, कैलाश चंद, सूबेदार पूरन सिंह, दीवान सिंह, हुकुम सिंह, शकुंतला खोलिया, हीरा रावत, अर्चिता, प्रकाश रावत, देवेंद्र खोलिया, सुरेंद्र भाटिय...