नई दिल्ली, फरवरी 20 -- अक्षय खन्ना के उम्र से पहले ही बाल झड़ने लगे थे और इससे उनका मोटिवेशन काफी कम हो गया था। अक्षय ने बताया कि सिर्फ 19 या 20 साल की उम्र से उनके बाल झड़ने लगे थे। एक्टर्स के लिए उनके बाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं और जब उनके साथ ऐसा हुआ तब उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी पियानिस्ट के हाथों की ऊंगली गायब हो रही हैं।बाल झड़ने पर अक्षय का दुख मिड डे को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'यह कम उम्र से ही शुरू हो गया था और ये ऐसा था कि एक पियानिस्ट अपनी ऊंगली खो रहा है। उस वक्त बिल्कुल ऐसा ही लगता था। सुबह उठकर जब पेपर्स मैं देखता था तो पढ़ नहीं पाता था। मुझे चश्मे चाहिए होते थे। इससे मुझे काफी फर्क पड़ता था कि मुझे क्या हो रहा है और मेरी आंखें खराब हो रही हैं। यह फीलिंग आपको मेंटली मार सकती है।' अक्षय ने आगे कहा, 'अगर आप स्पोर्टसमैन ह...