हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। टड़ियावां से हरिहरपुर धनामऊ मार्ग की हालत खराब है। सड़क उखड़ने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुए टड़ियावां से हरिहरपुर धनामऊ मार्ग के नवीनीकरण के बाद लोगों को राहत मिली थी। अब पूरे मार्ग की स्थिति खराब हो गई है। वर्तमान में समूचे मार्ग की हालत यह है कि हर रोज गड्ढों में छोटे-बड़े वाहन फंस रहे हैं। स्कूली वाहनों के फंसने से नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है। इन गांवों के लोगों के लिए मुसीबत गांव फुकहा मोड़, पनिहाइया, पीपल चौराहा, खेरवा के पास समेत कई जगह मार्ग गड्ढा युक्त खराब स्थिति में है। इससे दधनामाऊ, सीतापुर, मिश्रिख, कुतुबनगर, नैमिष आ...