अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर के कांठ रोड पर अधबने नाले के निर्माण को पूरा करने के लिए शासन ने करीब 19 करोड़ रुपये के बजट से मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक जलभराव का स्थायी समाधान होने जा रहा है। नाला निर्माण के बाद शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होने के साथ ही बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसको लेकर शहर के आम लोगों से लेकर संगठनों में खुशी का माहौल है। चंद मिनटों की बारिश के बाद शहर की सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों तक होने वाला जलभराव बड़ी समस्या है। दरअसल हल्की सी भी बारिश होने के बाद ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से शहर में जलभराव की समस्या बनती है। शहर के कांठ रोड पर अधबने नाले का निर्माण पूरा किया जाना ही इसका इकलौता समाधान है। यही वजह है कि शहरवासी लं...