सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- शिवहर। शिवहर जिला मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सभा भवन का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति मिल गई है। कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा वृहत् सभा भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने इसकी घोषणा शुक्रवार को गांधीनगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद की उपस्थिति में की। डीएम ने बताया कि इसके लिए शिवहर नगर क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थल चिन्हित किया गया है। 19 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित हॉल का निर्माण कराया जाएगा। मालूम हो कि जिला मुख्यालय में वृहत् सभा भवन के निर्माण से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। वर्तमान बड़े कार्यक्रमों के आयोजन में कठिनाई होती है। जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास ए...