चतरा, दिसम्बर 8 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए लगभग 19 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर कोटारी गांव के दुर्गम घने जंगलों में पहुंचकर सुरक्षा बलों ने सघन अभियान चलाया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद पुलिस टीम ने अफीम के फसल तक पहुंच बनाकर उसे नष्ट किया। पूरे अभियान का नेतृत्व सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने किया। उनके साथ इंस्पेक्टर सनोज चौधरी, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक विधायक प्रसाद यादव, प्रभारी वनपाल रवि नायक तथा एसएसबी की टीम मौजूद रही और मौके पर ही विनष्ट कर दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह पूरा इलाका पिछले कुछ वर्षों से अवैध अफीम खेती का केंद्र बनता जा रहा था, जिसे ...