रामगढ़, अप्रैल 15 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिले के बीआरएल ग्राउंड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की आम सभा सह कार्यकर्ता मिलन समारोह 19 अप्रैल को आहूत है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जेएलकेएम सुप्रीमो सह डूमरी विधायक जयराम महतो का आना प्रस्तावित है। विधायक जयराम महतो के कार्यक्रम में शामिल होने की स्थिति में कार्यकर्ताओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जेएलकेएम के संगठन मंत्री रवि कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त और संबंधित थाना प्रभारी को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...