फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले के प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। छात्रों के पास दाखिले के लिए केवल दो दिन का समय बाकी रह गया है। छात्र फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से 19 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। उसके बाद पोर्टल को नए दाखिलों के लिए बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हुई थी। 28 अगस्त तक आवेदन लेने के बाद एक अगस्त को मेरिट सूची जारी की गई और इसके आधार पर चार अगस्त तक दाखिले लिए गए और उसके बाद फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआत के एक सप्ताह 100 रुपये लेट फीस से दाखिल हुए और उसके बाद 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस ली जा रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 19 अगस्त तक फिज...