नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Vikram Solar IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। अगले सप्ताह विक्रम सोलर का आईपीओ आ रहा है। कोलकाता स्थित फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315-332 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह मौजूदा गैर-सूचीबद्ध बाजार वैल्यू 385 रुपये प्रति शेयर से कम है। इस सीमा के ऊपरी छोर पर, विक्रम सोलर का मार्केट कैप लगभग 14,190 करोड़ रुपये होगा। विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। एंकर बुक 18 अगस्त को खुलेगी। शेयर आवंटन 22 अगस्त को होगा और स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी।क्या है डिटेल विक्रम सोलर के आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर बिक्री घटक और इसके प्रमोटर ज्ञानेश चौधरी, विक्रम कैपिटल मैनेजमेंट और अनिल चौधरी द्...