दुमका, अगस्त 11 -- दुमका फोटोग्राफिक एसोसिएशन के बैनर तले 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसी के तहत कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन दुमका के सिटी गार्डन में किया गया। दुमका फोटोग्राफिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रतीक रंजन सेन ने बताया कि इस बार दुमका फोटोग्राफिक संगठन पिछले वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता साथ ही साथ महिलाओं के लिए मिसेज दुमका प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया है। इसमें दुमका की तमाम महिलाएं जो घर से बाहर निकलकर अपने आप को सौंदर्य जगत पर कुछ मुकाम बनाना चाहती है वह इसमें भाग ले सकती यह सौंदर्य प्रतियोगिता दो चरणों में होगी पहले चरण में ट्राइबल ड्रेस व दूसरे चरण में एथेनिक ड्रेस के साथ प्रतिस्पर्धा कराया जाएगा। सौंदर्य जगत के जाने-माने जज इनका विश्लेषण कर अपनी रा...