लखनऊ, अक्टूबर 16 -- बसपा वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। गुरुवार को प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने 19 अक्तूबर को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। बसपा पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है और वह हर हाल में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगे पार्टी की दिशा-दशा तय की जाएगी। मायावती बिहार विधानसभा चुनाव के बाद फिर पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगी। उन्होंने पदाधिकारियों को जो कार्य सौपें हैं उनका वह हिसाब किताब लेंगी। वहीं जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उन्हें हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर जोर दिया जाएगा। .......................................