जामताड़ा, जून 6 -- 19वीं सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में गुरुवार को जामताड़ा से 15 बालक,15 बालिका एवं कोच 19वी सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता जो हजारीबाग के सदर ब्लॉक स्टेडियम कुर्द मेरु रोड हजारीबाग में 06 जून से 08 जून तक होना है भाग लेने के लिए रवाना हुए। चैंपियनशिप के लिए जामताड़ा खो खो टीम जामताड़ा स्टेशन से रवाना हुई। खिलाड़ियों के रवानगी के दौरान डी डी भंडारी ने कहा कि खो-खो एक लोकप्रिय खेल हैं यह एक पारंपरिक दक्षिण एशियाई खेल है। जिसका इतिहास प्राचीन भारत से है। यह कबड्डी के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में दूसरा सबसे लोकप्रिय पारंपरिक गेम है। चंचला भंडारी ने कहा कि जामताड़ा जिला में खो खो खेल का काफी अच्छे खिलाड़ी हैं यहाँ के खिलाड़ी में काफी प्रतिभा हैं। खाड़ियों को तरासने की ...