मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन स्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में रविवार को हुए फाइनल मुकाबले हुए। इसमें बालक वर्ग के अंडर-19 और 14 में बिहार ने चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेशचंद्र राय, कुलपति, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अतिथियों में संजीव चौधरी एवं मनीष कुमार, संयुक्त सचिव, तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय, शमशाद अहमद साहिल, मनोज कुमार, सुरेश महतो एवं मो. करार शामिल थे। समापन समारोह की अध्यक्षता फ्लोरबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ. फिरोजउद्दीन फैज ने की, जबकि संयोजन फ्लोरबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव डॉ. बिरेन्द्र कुमार यादव ने किया। म...