बिजनौर, नवम्बर 20 -- धामपुर। कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए लखनऊ रवाना हुई। लखनऊ में 61 वर्ष बाद आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए कन्या इंटर कॉलेज धामपुर का दल बृहस्पतिवार को उत्साहपूर्वक रवाना हुआ। कार्यक्रम का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जाएगा। जिसमें देशभर के स्काउट-गाइड संगठन से प्रतिभागी शामिल होंगे। विद्यालय की छात्रा चंचल, अनन्या, भावना, खुशबू, अल्फिया, सानिया, अंजलि और अंतरा भी इस राष्ट्रीय आयोजन में प्रतिभाग कर रही हैं। छात्राओं के साथ शिक्षिका रंजना एवं प्रतीक्षा भी दल का नेतृत्व करने हेतु शामिल हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...