मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुजफ्फरपुर के यूथ मोटीवेटर तथा संगीत शिक्षक अंकित कुमार शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में शामिल हुए। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणपत्र से भी नवाजा गया। भारत स्काउट और गाइड द्वारा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी शिविर का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना, लखनऊ में किया गया था। इसका उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया। शिविर में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका समेत अन्य देशों के लगभग 35,000 स्काउट, गाइड, रोवर तथा रेंजर्स ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...