बदायूं, नवम्बर 19 -- भारत स्काउट और गाइड के तत्त्वावधान में ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली जंबूरी 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी डिफेंस एक्सपो ग्राउंड लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक होने जा रही है। इस जंबूरी में जिले के 105 से अधिक स्काउट गाइड यूनिट लीडर प्रतिभा कर रहे हैं। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना, स्काउट संस्था के अध्यक्ष डीएम अवनीश राय, उपाध्यक्ष डीआईओएस लालजी यादव और बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 20 नवंबर को सुबह आठ बजे हरी झंडी दिखाकर जंबूरी के लिए रवाना करेंगे। जंबूरी का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जंबूरी अंतरराष्ट्रीय भाईचारे के साथ ही जीवन के मू...