शामली, नवम्बर 20 -- भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जनपद शामली से स्काउट्स एवं गाइड्स का दल 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करने के लिए बुधवार को लखनऊ के लिए रवाना हुआ। यह राष्ट्रीय जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरे देश से हजारों स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल होंगे। दल को राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार, डीएम अरविन्द कुमार चौहान तथा जिला मुख्यायुक्त एवं सीडीओ विनय कुमार तिवारी के निर्देशन में तैयारी पूर्ण की गई। जिला सचिव डॉ. हीरा सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गायत्री देवी तथा जिला संगठन आयुक्त गीता रानी के नेतृत्व में स्काउट-गाइड का यह दल जंबूरी में जनपद का प्रतिनिधित्व करेगा। दल को रवाना करते हुए कै...