समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। पूर्व मुखिया व राजद नेता अखिलेश राय और रामउदेश राय की 19वीं पुण्यतिथि पर शहर के खरीदाबाद मगरदही मोहल्ला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद, कांग्रेस के साथ ही जदयू और भाजपा समेत वामदलों के नेताओं ने भी भाग लिया। लोगों ने अखिलेश राय के स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार तथा हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा की स्व. अखिलेश राय शोषित -पीड़ितो व गरीब -गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे। वे समाजिक न्याय तथा परस्पर सद्भाव के मजबूत स्तम्भ थे। एक लोकप्रिय मुखिया व चर्चित राजद नेता के रूप में वे सदैव याद किए जायेंगे...