नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Asus ने भारत में Vivobook S16 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह एक सर्टिफाइड Copilot+ PC है और इसे स्नैपड्रैगन एक्स सीरीज प्रोसेसर से अपडेट किया गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने Asus Chromebook CX15 भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। S16 मॉडल 16 इंच स्क्रीन के साथ आता है जबकि CX15 मॉडल 15.6 इंच स्क्रीन के साथ आता है और इसमें इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही लैपटॉप भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों लैपटॉप कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...इतनी है Vivobook S16 और Chromebook CX15 की कीमत भारत में आसुस Vivobook S16 (S3607QA) की शुरुआती कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कैशबैक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआ...