भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए श्रावणी मेले के दौरान दानापुर से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विशेष ट्रेन के चलने से श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा। स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से श्रावणी मेला की ओर जाने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। अन्य ट्रेनों पर होने वाली भीड़ भी कम होगी। 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 19 और 20 जुलाई को दानापुर से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 02 ट्रिप चलेगी। फिर उसी दिन रात्रि 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 20 और 21 जुलाई को भागलपुर से दोपहर बाद 01 बजे प्रस्थान करेगी (02 ट्रिप) और उसी दिन 7:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे ...