नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Mahindra & Mahindra Q2 Result: ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर 2025 में समाप्त हुई दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के लिए मजबूत वित्तीय नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% बढ़कर Rs.4,521 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही (Rs.3,841 करोड़) से अधिक है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से हाई मार्जिन वाले एसयूवी (SUVs) और ट्रैक्टर सेगमेंट की मजबूत मांग के कारण संभव हुई। बता दें कि आज मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में 1 पर्सेंट की तेजी थी और यह 3,584.30 रुपये पर आ गया था।रेवेन्यू में 21% की बढ़ोतरी महिंद्रा का रेवेन्यू साल-दर-साल 21% बढ़कर Rs.35,080 करोड़ रहा, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में यह Rs.28,919 करोड़ था। कंपनी का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से...