नई दिल्ली, मई 30 -- Multibagger Stocks: शुक्रवार को कमजोर मार्केट में भी Strides Pharma Science के शेयरों की कीमतों में 1.49 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 793.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इस कंपनी के स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में शॉर्ट टर्म में 18 प्रतिशत की तेजी आई है।एक्सपर्ट ने दिया बाय टैग एक्सिस सिक्टोरिटीज ने इस स्टॉक को 'बाय' टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 887 रुपये से 925 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। जोकि गुरुवार को क्लोजिंग से 18 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि 760 रुपये से 745 रुपये के रेंज में शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- 17 बोन...