नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- 63 Moons share price: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 18 पर्सेंट बढ़कर 938.45 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर 16 पर्सेंट तक चढ़कर 907.05 रुपये पर बंद हुआ। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से एक अहम जानकारी साझा की है।वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दरअसल, मुंबई की नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) और उसके निर्दिष्ट लेनदारों के बीच लंबे समय से लंबित वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक संख्या के हिसाब से 92.81% और मूल्य के हिसाब से 91.35% ट्रेडर्स ने इस समझौते के पक्ष में मतदान किया। इसके तहत 5,682 ट्रेडर्स...