नई दिल्ली, जुलाई 23 -- रियलमी ने एंट्री लेवल सेगमेंट में बड़ा धमाका करते हुए अपने नए स्मार्टफोन- Realme Narzo 80 Lite 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। फोन की खास बात है कि यह 18जीबी तक की वर्चुअल रैम ऑफर करता है। रियलमी नारजो 80 लाइट 4G की शुरुआती कीमत 6599 रुपये है। फोन की फ्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। वहीं, ओपन सेल में आप इसे 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। फोन में कंपनी 6300mAh की बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है। आइए जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह एचडी+ IPS LCD पैनल 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है...