नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- AI का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स को प्लान्स के साथ Perplexity Pro AI का फ्री ऐक्सेस दे रही है। पर्प्लेक्सिटी प्रो एआई के ऐनुअल ऐक्सेस का चार्ज 17 हजार रुपये है। अगर आप पर्प्लेक्सिटी प्रो एआई का मजा लेना चाहते हैं, तो एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स को चेक कर सकते हैं। वहीं, अगर आप बेहद किफायती दाम वाले प्लान के साथ पर्प्लेक्सिटी प्रो एआई यूज करना चाहते हैं, तो भी कंपनी के पास एक तगड़ा ऑप्शन है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 189 रुपये वाले प्लान की। 200 रुपये से कम की कीमत वाले इस प्लान में आपको पर्प्लेक्सिटी प्रो एआई के साथ डेटा और कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।189 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की ...