गंगापार, दिसम्बर 20 -- शनिवार को तहसील बारा के सभागार में एडीएम आपूर्ति विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आई 188 शिकायती पत्रों में से राजस्व विभाग से संबंधित 07 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया है। समाधान दिवस में गौहनिया निवासी ज्ञान चंद साहू ने जोरवट स्थित भूमि की पैमाइश कराने के लिए शिकायती पत्र दिया। नौढ़िया तरहार के धर्मेंद्र शुक्ला ने रास्ता और बंजर की भूमि पर से कब्जा हटाने के लिए पुनः शिकायती पत्र दिया। ग्राम पंचायत भेलांव की प्रधान चंद्र कली ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहा।तेलघना के रवि शंकर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि रास्ता बनवाने के लिए बार बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद निस्तारण नहीं हो रहा है। समाधान दिवस प्रभारी ने सभी शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश दिया।...