कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही बीडीओ ने जिन आवासों की किश्त खातों में पहुंच गई है। उनका निर्माण कार्य शुरू कराने के भी निर्देश दिए हैं। खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने गुरूवार को सभागार में सचिवों के साथ बैठक की, जिसमें ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 346 आवासों के सापेक्ष 188 आवासों की प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है। ऐसे में इनके आवासों का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश देने के साथ ही टीए को लेयआउट बनाने के बात कही। इसके अलावा विशुनगढ़ में एक सीएम आवास का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही सचिव को निर्...