नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ओडिशा के संबलपुर जिले में 16 दिसंबर को जो नजारा दिखा वह वाकई हैरान करने वाला था। महज 187 होमगार्ड पदों के लिए करीब 8 हजार उम्मीदवारों की भीड़ एक साथ उमड़ पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि जहां इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ पांचवीं पास थी, वहीं परीक्षा देने वालों में स्नातक और परास्नातक डिग्रीधारी युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे। खास बात यह थी कि अभ्यर्थियों को रनवे पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। इंडिया टुडे के मुताबिक, सुबह तड़के से ही संबलपुर के जामदारपाली एयरस्ट्रिप पर उम्मीदवारों का सैलाब दिखाई देने लगा। चारों तरफ युवाओं की लंबी कतारें, चेहरों पर उम्मीद और हाथों में प्रवेश पत्र, यह दृश्य खुद में बहुत कुछ कहता था। प्रशासन के मुताबिक, यह भर्ती अनुबंध या आवश्यकता-आधारित मॉडल पर की जा रही है, लेकिन स्थायी नौकरियो...