लखीसराय, अगस्त 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । नगर भवन के सभागार में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रियों के स्वागत के साथ हुई, जहां उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले रिमोट दबाकर सभी शिलापट्ट का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में 30 करोड़ 82 लाख रुपये की नई योजनाओं की सौगात दी गई है। जिनमें सड़कों का निर्माण, नाली-ढलाई, पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है। साथ ही, लखीसराय, सूर्यगढ़ा और बड़हि...