बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- 1859 ने किया आवेदन, 1708 लाभुकों को मिल चुकी है दूसरी किस्त की राशि नोटिस भेजकर आवास निर्माण शुरू कराने का डीडीसी ने दिया आदेश नूरसराय में चल रही योजनाओं की समीक्षा की नूरसराय, निज संवाददाता। उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने प्रखंड में चल रही योजनाओं की गुरुवार को समीक्षा की। इसमें उन्होंने आवास योजना के तहत मिली राशि पर निर्माण शुरू करवाने का आदेश दिया। जिन्होंने अब तक निर्माण शुरू नहीं करवाया है, उसे नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करवाने को कहा है। आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1859 ने आवेदन दिया था। इसमें से एक हजार 708 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 मे 519 लोगों को प्रथम तो 368 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुक...