बेगुसराय, नवम्बर 3 -- साहेबपुरकमाल,निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर गांव में संयुक्त छापेमारी कर 185 ग्राम स्मैक, देसी कट्टा व गोली के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मौक़े पर से 23 हजार नकद भी जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी तुफानी राय के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार व सागर राय के 28 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि एसटीएफ की स्पेशल आपरेशन ग्रुप से सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर राजेश कुमार अपने घर के पास बने एक झोपड़ीनुमा घर में हथियार के साथ बैठा हुआ है। सूचना पर एसआई कौशलेंद्र कुमार व एसटीएफ की टीम ने झोपड़ी की घेराबंदी कर मौक़े पर मौजूद तस्कर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 185 ग्राम प्...