चाईबासा, मार्च 7 -- चाईबासा। सेल गुवा के 184 विस्थापित परिवारों को पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा की ओर से जिलापूर्ति किया जाएगा। इस आपूर्ति के लिए सेल द्वारा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा से अनुरोध बाद पीएचईडी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 8 स्कीमों पर कार्य किया जाएगा। इन परिवारों को पानी आपूर्ति के लिए आठ पानी टंकियां जो पांच-पांच हजार लीटर की होगी उनके माध्यम से कनेक्शन दिया जाएगा। पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है और इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...