सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तामड़ा गांव में इस वर्ष 27 जून को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रथयात्रा को लेकर भगवान के रथ को मनमोहक ढंग से सजाया गया है। बताया गया कि यहां 1835 ई से रथयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान नौ दिनों तक पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया जाता है। बताया गया कि रथयात्रा की परंपरा टभाडीह बस्ती से शुरू हुई थी। पहले भगवान की प्रतिमाएं एक मिट्टी के मकान में स्थापित की गई थीं, जहां पूजा-अर्चना की जाती थी। उस समय के प्रमुख पुजारी कुंजल पुरी उर्फ भूषडू बाबा थे। कालांतर में चंद्रभान सेठ नामक श्रद्धालु के प्रयास से एक भव्य त्रिमूर्ति मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसमें मां दुर्गा, लक्ष्मी नारायण और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा...