संभल, मार्च 8 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल की अंग्रेजी व इंटर की कंप्यूटर, शस्य विज्ञान समेत अन्य विषयों की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। पहली पारी में ही दोनों परीक्षाएं संपन्न हुईं। हाईस्कूल के 1833 परीक्षार्थियों ने तथा इंटर के 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं डीआईओएस समेत सचल दस्तों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निगरानी रखी। साथ ही कंट्रोल रूम से भी केंद्रों पर नजर रखी गई। शुक्रवार को परीक्षाकेंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पहली पारी में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय समेत इंटर के कंप्यूटर, शस्य विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल अंग्रेजी में पंजीकृत 26772 परीक्षार्थियों में से 24939 परीक्ष...